Header advertisement

बंगाल चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, आजाद, सिब्बल और आनंद शर्मा नहीं

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, इसमें सोनिय गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,

सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं, हालांकि इस बार अभी तक कांग्रेस के किसी भी बड़े राष्ट्रीय नेता ने बंगाल में प्रचार नहीं किया है.

बंगाल चुनाव के पहले चरण लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल जैसे असंतुष्ट नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है, जबकि, G23 के अखिलेश सिंह को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है.

जिन 30 नेताओं को कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी, ये हैं-

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बी,के, हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला.

जितिन प्रसाद, आपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मनन, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओरांव, आलमगीर आलम, अजहरुद्दीन, जयवीर शेरगिल, पवन खेड़ा और बीपी सिंह.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *