Header advertisement

बंगाल चुनाव : ‘BJP हारेगी तो उसका घमंड टूटेगा’ : संयुक्त किसान मोर्चा

नई दिल्ली : दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने आज बंगाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, किसान नेताओं ने कहा कि वह किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल चुनाव में अगर बीजेपी हार जाती है तो उसका घमंड टूट जाएगा और फिर किसानों की बात मानी जाएगी.

किसान एकता मोर्चा ने अपने एक ट्वीट में लिखा हमारे किसान नेताओं ने बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नो वोट टू बीजेपी के तहत अभियान शुरू कर दिया है, हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे उस पार्टी के खिलाफ खड़े हों, जो किसान विरोधी कानून लाती है.

कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली के सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले साल नवंबर के अंत से प्रदर्शन दे रहे हैं, इनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के किसान हैं.

किसान संघों ने 26 मार्च को अपने आंदोलन के चार महीने पूरे होने के मौके पर भारत बंद का आह्वान किया है, इसके अलावा 28 मार्च को होलिका दहन के दौरान नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाने का भी निर्णय लिया है.

किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा कि किसान और ट्रेड यूनियन मिलकर 15 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा डीजल, पेट्रोल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिए जाएंगे, निजीकरण के खिलाफ समूचे देश में रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन किए जाएंगे.

दिल्ली के बॉर्डर पर 26 नवंबर से किसान आंदोलन चल रहा है, सरकार और किसान संगठनों के बीच कृषि मंत्री की अगुवाई में 11 राउंड की बैठक हो चुकी है.

लेकिन किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, गृह मंत्री भी अलग से किसानों के साथ बैठक कर चुके हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *