Header advertisement

सावधान: ग़ाज़ियाबाद में बिना मास्क मिले तो फ़्लाइंग स्क्वायड करेगा कार्यवाई

शमशाद रज़ा अंसारी

दिल्ली से सटे जनपद ग़ाज़ियाबाद में कोरोना वायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रशासन के तमाम प्रयास अपर्याप्त सिद्ध हो रहे हैं। हर प्रकार से जागरूक करने के बाद भी जनता कोविड-19 जैसी गम्भीर महामारी को लेकर लापरवाही बरत रही है। जनता को जागरूक करने के साथ साथ दंडात्मक कार्यवाई करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नया कदम उठाया है। 

एसएसपी ने जनपद के सभी थानों में कोरोना फ्लाइंग स्क्वायड बनाये हैं। जोकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाई करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा सभी थानों पर उपलब्ध अतिरिक्त मोबाइल को फ्लाइंग स्क्वायड में तब्दील करने के लिए आदेश दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि यह फ्लाइंग स्क्वायड अचानक या सूचना मिलने पर कहीं पर भी पहुंच कर बिना मास्क मिलने वालों पर, सार्वजनिक स्थलों पर लापरवाही बरतने वालों पर और निर्धारित संख्या से अधिक दोपहिया वाहन या कार आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाई करेंगे। इन्हें प्रतिदिन 80-100 लोगों पर कार्यवाई करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा यह कोविड अधिनियम तथा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई करेंगे।

सभी फ्लाइंग स्क्वायड वाहनों पर बड़ा-बड़ा फ्लाइंग स्क्वायड लिखवाने  के लिए कहा गया है ताकि आम लोग भी इनके बारे में सचेत रहें और मानकों का पालन करें। वहीं प्रत्येक फ्लाइंग स्क्वायड में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगा कर कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जागरूकता फैलाने के लिए भी आदेशित किया गया है। जिससे यह स्क्वायड शासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी प्रसारण करते रहें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *