नई दिल्ली: दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष के 9 दलों ने एक साथ मिलकर बैठक की और बिहार में चुनाव के मद्देनजर विशेष चर्चा की गई, साथ ही बिहार में किस तरीके से स्वस्थ और सुरक्षित चुनाव कराया जाए इसके मद्देनजर पार्टियों ने तीन मांग तैयार की है जो वर्चुअल मुलाकात के माध्यम से चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी.
9 दलों की तीन मांगे हैं
इसके अलावा बाढ़ और बारिश जैसी अगर कोई संभावना बनती है तो उससे भी बिहार सरकार को निर्देश दिया जाए कि इससे निपटने की पूर्व तैयारी की जा सके जिससे वोटर्स को चुनाव में परेशानी ना हो और चुनाव के बीच कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा सके.
बहरहाल, वर्चुअल मुलाकात के माध्यम से ये मांगे चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी, आगे चुनाव आयोग बिहार विधानसभा को लेकर क्या फैसला लेती है इस पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई है..
No Comments: