नई दिल्ली : दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली एमसीडी की सत्ता में बैठी BJP के भ्रष्टाचार की पोल खुद उसकी पार्षद ज्योति ने ही खोल कर रख दिया है, नांगलोई से पार्षद ज्योति ने एमसीडी में भ्रष्टाचार चरम पर होने का दावा करते हुए BJP प्रमुख जेपी नड्डा को पत्र लिखा है, BJP के लिए इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती है, पार्षद ज्योति एमसीडी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सैकड़ों बार BJP प्रदेश अध्यक्ष और एमसीडी के मेयर से मिलीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जेपी नड्डा को लिखे शिकायती पत्र से साफ है कि एमसीडी में बैठी BJP की पूरी लीडरशिप भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, दुर्गेश पाठक ने कहा कि BJP प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता अपने ही वार्ड में फैली गंदगी को साफ नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें अपने वार्ड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, आदेश गुप्ता को इसका भी जवाब देना चाहिए कि जब उनकी ही पार्टी की पार्षद ज्योति ने भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, तब उन्होंने क्या कार्रवाई की?
दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार कहते आ रहे हैं कि BJP शासित एमसीडी जो पिछले 15 सालों से सत्ता में है, वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का गंदा नाला बन चुकी है, BJP शासित एमसीडी भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है, कोई भी ऐसा काम नहीं है, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार न किया हो, यह कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाते हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिना BJP के नेताओं को पैसे दिए एक भी मकान नहीं बन सकता है, हमने पहले भी बताया था कि डेंगू मच्छर को मारने वाली दवाई में इन्होंने भ्रष्टाचार किया, प्रॉपर्टी टैक्स में 1400 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया, कर्मचारियों का वेतन खा गए, बुजुर्गों की पेंशन खा गए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कैशलेस इलाज के पैसे भी खा गए, BJP के अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने भी माना है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार है, एमसीडी में भ्रष्टाचार से पीड़ित होकर BJP की ही एक पार्षद ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है, यह पत्र जेपी नड्डा को उस समय लिखा गया होगा, जब BJP के मेयर या प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उनकी बात नहीं सुनी होगी, BJP की इस निगम पार्षद ने पत्र में लिखा है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार की चरम सीमा के बारे में जानकारी देने के लिए आपसे मिलने की प्रार्थना करती हूं, यह पार्षद नांगलोई के वार्ड नंबर 37 की ज्योति हैं.
इन्होंने 17 नवंबर को यह पत्र जेपी नड्डा को लिखा है, पत्र में लिखा है कि हाईकोर्ट ने कई सारे निर्देश काम करने को लेकर एमसीडी को दिए हैं, लेकिन उनका पालन नहीं किया जा रहा है और एमसीडी में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उन्होंने पत्र में यहां तक लिखा है कि दिल्ली में एक जगह ऐसी है, जहां पर आरएसएस की शाखा लगती थी, लेकिन उस पर भी अब एमसीडी ने कब्जा कर लिया है, इससे बुरा क्या होगा कि BJP के नेता शाखा की जमीन तक को हड़प गए.
उन्होंने कहा कि मैंने या आम आदमी पार्टी के किसी अन्य नेता ने नहीं, बल्कि खुद BJP की ही पार्षद ने यह पत्र लिखा है, जब BJP के नेताओं ने उनकी कोई बात नहीं सुनी, तब परेशान होकर उन्होंने यह पत्र BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा है, इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी कि एमसीडी में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ चुका है कि अब तो एमसीडी में BJP के पार्षदों की भी सुनवाई नहीं हो रही है, दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने का सिर्फ एक ही कारण है कि BJP में ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी नेता भ्रष्टाचार में लीन हैं, एमसीडी में दिल्ली के लोगों ने 15 साल से BJP को सत्ता दे रखी है, लेकिन इन्होंने एमसीडी को बर्बाद कर दिया है, इन्होंने एमसीडी को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है, आज एमसीडी के डॉक्टरों, नर्सों, शिक्षकों, सफाई कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है, यह सभी कर्मचारी एमसीडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब दिल्ली की जनता वोट देती है, तो उनके दिमाग में दिल्ली की सफाई होती है और वह दिल्ली की स्वच्छता को लेकर ही मतदान करते हैं, एमसीडी का काम दिल्ली में सफाई करना और सड़कों को, नालियों को और गलियों को साफ रखना है, लेकिन BJP के नेताओं ने एमसीडी में भ्रष्टाचार को इतना बढ़ा दिया है, कि दिल्ली में बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ खड़े कर दिए हैं, स्वच्छता में दिल्ली का नंबर सबसे नीचे से शुरू होता है, BJP के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी जहां दिल्ली में रहते हैं और खुद वहां के पार्षद हैं उस वर्ड में हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा है, वहां सफाई नहीं हो पा रही है, यह नेता दिल्ली को क्या साफ करेंगे, जब इनके प्रदेश के अध्यक्ष के वार्ड में सफाई नहीं हो पा रही है, आदेश गुप्ता के मकान से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर ही होगा, आदेश गुप्ता जी को अपने वार्ड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, आदेश गुप्ता जी को दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
प्रेस वार्ता में मौजूद दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष प्रेम सिंह चैहान ने कहा कि कुछ दिन पहले स्वच्छता में दिल्ली सबसे नीचे आई थी, दिल्ली में गंदगी का सबसे बड़ा कारण यह है कि BJP के नेता सिर्फ यही सोचते हैं कि किस तरह से एमसीडी में भ्रष्टाचार किया जा सके, मैं कहना चाहता हूं कि जब से BJP के पार्षदों को पता चला है कि भ्रष्टाचार के चलते इनका टिकट काट दिया गया है और इनको इस बार टिकट नहीं मिलेगा, तब से इन्होंने और तेजी से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया है, BJP के बड़े नेताओं को इनपर तुरंत लगाम लगानी चाहिए और इन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
ऊत्तरी दिल्ली नगर निगम से आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि आज एमसीडी में आप बर्थ सर्टिफिकेट या कोई और सर्टिफिकेट या कोई नक्शा पास कराने के लिए चले जाइए, तो आप बिना रिश्वत दिए काम नहीं करा सकते, जब विपक्ष ने सदन में सवाल पूछे तो इन्होंने एक तुगलकी फरमान निकाला कि हम किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे, BJP भ्रष्टाचार में इतनी लिप्त हो गई है, कि अब वह विपक्ष के सवालों के जवाब तक नहीं देना चाहते, BJP के कई नेता भी मान चुके हैं कि एमसीडी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, BJP की पार्षद भी लिख चुकी है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार हो रहा है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, मैं BJP के नेताओं से कहना चाहता हूं कि जो भ्रष्टाचार का गंदा नाला आपने एमसीडी में शुरू किया है, उस की बदबू पूरी दिल्ली में फैल चुकी है, आप दिल्ली की जनता को परेशान मत कीजिए, अगर आप से एमसीडी नहीं चलती तो आप इस्तीफा दे दीजिए, हम अच्छे तरीके से एमसीडी को चला कर दिखा देंगे.