नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता को एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार का असली चेहरा दिखाने के लिए पार्टी द्वारा शुरू की गई मुहिम सफल हो रही है। पार्टी द्वारा आयोजित मोहल्ला सभाओं में भाजपा के भ्रष्टाचार को जानने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

आज 65 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 245 स्थानों पर आयोजित मोहल्ला सभाओं में 25 हजार से अधिक स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। मोहल्ला सभाओं में आए लोगों का मानना है कि भाजपा शासित एमसीडी पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

किसी भी विभाग में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता है। लोगों का यह भी कहना है कि एमसीडी से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करके एक ईमानदार पार्टी को सत्ता सौंपने की जरूरत है और लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं।

भाजपा शासित नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल खोलने की मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मोहल्ला सभाओं का सिलसिला शुरू किया है। मोहल्ला सभा का आज पांचवा दिन था।

आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 65 अलग-अलग विधानसभाओं में लगभग 245 मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक, स्थानीय निगम पार्षद, स्थानीय संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता सहित लगभग 25,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने 7 जनवरी 2021 से दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मोहल्ला सभाओं के माध्यम से भाजपा शासित नगर निगम के भ्रष्टाचारों पर चर्चा करने का सिलसिला शुरू किया है।

इन मोहल्ला सभाओं में आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक, आम आदमी पार्टी के स्थानीय निगम पार्षद, संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मोहल्ला सभाओं का आयोजन करते हैं।

स्थानीय जनता को मोहल्ला सभा में आने के लिए आमंत्रित करते हैं और जनता के साथ भाजपा शासित नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के ऊपर चर्चा करते हैं। उसी श्रृंखला में आज भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 65 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 245 मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रविवार को 65 विधानसभाओं में हुई 450 मोहल्ला सभाओं में लगभग 45,000 लोग शामिल हुए और आज सोमवार को 65 विधानसभाओं में हुई 245 मोहल्ला सभाओं में लगभग 25000 लोग शामिल हुए।

जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी की मोहल्ला सभाओं में लोगों की भीड़ उमड़ कर आ रही है, उससे एक बात सिद्ध हो गई है कि आम आदमी पार्टी की यह मुहिम, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल खोलने का काम किया जा रहा है,

वह पूरी तरह से सफल सिद्ध हो रही है। आम आदमी पार्टी ने जिस सोच के साथ इस मुहिम की शुरुआत की थी कि दिल्ली की जनता को भारतीय जनता पार्टी का असली भ्रष्टाचारी चेहरा दिखाना है, वह अब तक पूरी तरह सफल रहा है।

आम आदमी पार्टी की यह मुहिम 15 जनवरी तक चलेगी और पार्टी की यही कोशिश रहेगी कि दिल्ली के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचकर, भाजपा द्वारा दिल्ली नगर निगम में किए जा रहे भ्रष्टाचारों की जानकारी घर-घर तक पहुंचा सकें। दिल्ली और देश की जनता को भाजपा का असली चेहरा दिखा सकें।

अभी तक की जितनी भी मोहल्ला सभाएं आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई हैं, उन सभी मोहल्ला सभाओं में एक बड़ी ही दिलचस्प बात निकल कर सामने आई है।

जितने भी लोग मोहल्ला सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं, वह सभी इस बात को पूरी तरह से मानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है। नीचे से लेकर ऊपर तक सभी लोग भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं।

नगर निगम के अधीन आने वाले किसी भी विभाग में, कोई भी काम पैसे दिए बिना नहीं कराया जा सकता। जनता की ओर से खुलकर यह आवाज उठ रही है कि अब नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी की सत्ता को उखाड़ना बहुत जरूरी हो गया है।

नगर निगम में एक ईमानदार पार्टी की सत्ता को स्थापित करना समय की जरूरत बन गया है। क्योंकि जब तक नगर निगम की सत्ता में किसी ईमानदार पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, तब तक नगर निगम के भ्रष्टाचार को खत्म करना नामुमकिन है। लोग खुलकर नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की बातें कह रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here