Header advertisement

गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ : प्रकाश जावडेकर

नई दिल्ली : प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के इस बयान को हास्‍यास्‍पद बताया है कि आपातकाल के समय इंस्टीट्यूशंस को कमजोर नहीं किया गया, जावडेकर ने कहा कि यह बयान हास्यास्पद है.

इमरजेंसी के दौरान उस वक्त की सरकार ने सारे संगठनों को कमजोर किया गया था, एमपी, एमएलए को गिरफ्तार किया गया, लगभग सारी पार्टियों को बैन किया गया था, यही नहीं, अखबारों को भी बंद किया गया था.

जावडेकर ने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस को समझने में काफी समय लगेगा, आरएसएस दुनिया में देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला है,

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल एक गलती थी, राहुल ने कहा कि उस दौरान जो भी हुआ, वह गलत था, हालांकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य से बिलकुल अलग था.

क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया और आज जो हो रहा है, वो उससे भी बुरा है, भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ ऑनलाइन चर्चा में राहुल गांधी ने यह बात कही थी.

जावडेकर ने बताया कि गुजरात में जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी ने सभी 31 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, उन्‍होंने कहा कि यह बीजेपी की बड़ी सफलता है.

जावडेकर ने बताया कि 2015 के जिलापंचायत चुना में कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी को 9 सीट पर जीत मिली थी, उन्‍होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने नए कृषि कानून के पक्ष में वोट दिया है, लोगों ने कांग्रेस के निगेटिव कैम्‍पेन को खारिज कर दिया है.

कांग्रेस पार्टी ने कृषि कानूनों के खिलाफ कैम्‍पेन किया था, दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव के नतीजों पर प्रकाश जावडेकर ने कहा दिल्ली के नतीजों पर सिर्फ इतना कहूंगा कि जिसकी सीट जिसके पास थी उसके पास गई.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *