नई दिल्ली : जेईई-नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देश के अन्य राज्यों सहित राजस्थान में भी जारी है, इसी क्रम में कांग्रेस की तरफ से पूरे राज्य में परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जयपुर में कांग्रेस एमएनआईटी, जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन कर रही है, वहीं, सूबे के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि परीक्षा स्थगित नहीं कि गई तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
इधर, राजस्थान में होने वाली परीक्षाओं के सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सितंबर में होने वाली परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, सितंबर में राज्य सरकार तय करेगी की कैसे परीक्षाएं करवानी है, वहीं, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार को बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है, परीक्षा कैंसिल नहीं करनी है, बल्कि दो-तीन महीने के लिए स्थगित करनी है,इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाह पूर्ण रवैया के खिलाफ कांग्रेस आवाज बुलंद कर रही है, वहीं, टोंक में भी कांग्रेस ने जेईई ओर नीट प्रवेश परीक्षाओं के खिलाफ हल्ला बोल किया, डाक बंगले में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि, जेईई-नीट की परीक्षा को स्थगति करने को लेकर कांग्रेस दो दिनों से पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, कांग्रेस का आरोप है कि सरकार को कोरोना काल में परीक्षा को नहीं कराना चाहिए, जबकि बीजेपी का कहना है कि एक तरफ कांग्रेस नीट और जेईई परीक्षा का विरोध कर रही है तो, दूसरी तरफ राज्य में डीएलएड सहित तमाम परीक्षाएं करवाने की तैयारी कर रही है.
विधायक वासुदेव देवनानी ने नीट और जईई की परीक्षा को लेकर कहा कि, कांग्रेस हर मुद्दे पर दोहरा चरित्र अपनाती है, उन्होंने कहा कि, एक तरफ तो सोनिया गांधी के नेतृत्व में तमाम विपक्षी नीट और जेईई का विरोध कर रहे हैं तो वहीं, राजस्थान सरकार 31 अगस्त को प्री- डीएलएड की परीक्षा का आयोजन करवा रही है, जिसमें 6 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे, देवनानी ने कहा कि बीते दिनों बोर्ड की परीक्षाओं में भी लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे, तब राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना की थी, लेकिन अब जब केंद्र नीट और जईई की परीक्षा आयोजित करवा रहा है तो, उस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस अपना दोहरा चरित्र ना अपना कर विद्यार्थियों की भलाई को लेकर भी सोचे, जिससे कि उनका 1 साल खराब ना हो.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: