शमशाद रज़ा अंसारी
अभी तक मृतप्रायः पड़ी कांग्रेस में हलचल प्रारम्भ हो गयी है। देश की सबसे बड़ी पार्टी विपक्ष में रहते हुये भी सभी मुद्दों पर ख़ामोश थी। लगने लगा था कि देश में विपक्ष ही नही है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण के कहा था कि महामारी को “अवसर” बनायें। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमन्त्री की इस बात को गम्भीरता से लेते हुये इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। शायद यही कारण है कि अब तक सभी मुद्दों पर गायब रहने वाली विपक्ष ने मुद्दों को पकड़ कर सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया है।कोरोना संकट में कांग्रेस ने जरूरतमन्दों के लिए रसोई से लेकर किराये तथा बसों की भी व्यवस्था की।
जिसकी सभी ने प्रशंसा की तथा कांग्रेस में नई जान पड़ गयी। हाल ही में गिरफ़्तार किये गये कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए भी कांग्रेस ने निरन्तर प्रदर्शन किया।कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ.अनिल कुमार के नेतृत्व में आज केंद्र और केजरीवाल सरकार के विफलताओं के खिलाफ 1000 से ज़्यादा जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।अनिल कुमार ने बताया हमारी मांग है कि सभी दिल्लीवालों की निःशुल्क कोरोना जांच हो तथा जो संक्रमित हैं या जो कंटेन्मेंट ज़ोन में रह रहे हैं उनको तुरंत 10 हज़ार रुपये की सहायता दी जाए।
ओखला के कई वार्डों में भी कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।ओखला अबुल फ़ज़ल वार्ड में कई जगह किये गये प्रदर्शन को लेकर ओखला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यद परवेज़ आलम ने मसूद राजपूत, मोतिउर्रहमान, परवेज़ सैफ़ी, आकिल सैफ़ी, आसिफ, नाज़िम खान, तस्लीम तथा अन्य साथियों का शुक्रिया अदा किया।
No Comments: