Header advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी : 24 घंटे में 348 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, कुल 17439 संक्रमण की चपेट में

नई दिल्ली/मुंबई : देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण राज्य के पुलिस बल के लिए दिनोंदिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में बल के 348 कर्मी इसकी चपेट में आए जबकि एक की इसने जान ले ली। कोरोना वायरस बल के 177 लोगों की अब तक जान ले चुका है।

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में  पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 348 नये मामले सामने आए और वायरस बल के अब तक 17439 कर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 1855 अधिकारी और 15584 पुरुष सिपाही हैं। सोमवार के आंकड़ों में 179 नये मामले और तीन की मृत्यु हुई थी।

जानलेवा कोरोना वायरस के गत चौबीस घंटों में बल के एक और कर्मी  की जान ले लेने से अब तक 177 पुलिसकर्मियों की वायरस से मौत हो चुकी है। इसमें 16 अधिकारी और 161 पुरुष कर्मी हैं। देश में महाराष्ट्र महामारी से सर्वाधिक त्रस्त है और सात सितंबर तक राज्य में नौ लाख 23 हजार 641 लोग संक्रमण की जद में आ चुके हैं और 27027 मरीजों की यह जान ले चुका है। राज्य में  दो लाख 36 हजार 934 लोग इससे फिलहाल जूझ रहे हैं।

महाराष्ट्र में 3225 पुलिसकर्मी कोरोना से वर्तमान में पीड़ित हैं जिसमें 386 अधिकारी और 2839 पुरुष सिपाही हैं। कोरोना को 14037 पुलिसकर्मी मात दे चुके जिसमें 1453 अधिकारी और 12584 पुरुषकर्मी हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट, मुंबई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *