नई दिल्ली: दिल्ली और फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए सोमवार को दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया, केवल इंटर स्टेट पास रखने वाले लोगों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है, हालांकि, सोमवार को फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को कुछ छूट दी गई ताकि वह अपने घर पहुंच सकें, लेकिन आगे से उन्हें भी दिल्ली वापस नहीं जाने दिया जाएगा,
यहां सभी टोल बंद कर दिए गए हैं, केवल एक टोल बूथ से ही आवाजाही रही, एसीपी अभिमन्यु के मुताबिक, जिन लोगों को नहीं पता था उन्हें निकलने दिया गया, मंगलवार से एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी, बता दें कि देश भर में कोरोना महामारी की चपेट में 28 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जबकि अब तक 886 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक है,
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए, जिसके बाद ये आंकड़ा 3108 हो गया, हालांकि, दिल्ली के लिए एक बड़ी राहत ये है कि बीते दो दिनों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, सोमवार को भी एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई, रविवार को दिल्ली में 293 नए केस सामने आए थे
No Comments: