नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुँच गयी है, देश का एकमात्र राज्य है जहाँ संक्रमित हुए लोगों की संख्या दो लाख को पार की है, इसके बाद जिन दो राज्यों में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले हैं वे हैं- तमिलनाडु और दिल्ली, इन दोनों राज्यों में क़रीब 1-1 लाख केस हैं, पूरे देश में क़रीब साढ़े छह लाख संक्रमण के मामले हैं जिनमें से चार लाख तो इन तीन राज्यों में ही हो गए,
राज्य में यह संख्या तब बढ़ी जब 24 घंटे में 7 हज़ार 74 नये संक्रमण के मामले आए, इस दौरान 295 लोगों की मौत हो गई, राज्य में अब तक 8671 लोगों की मौत हो चुकी है, राज्य में सबसे ज़्यादा प्रभावित मुंबई शहर रहा है, मुंबई में 24 घंटे में 1163 नए मामले आने के साथ ही शहर में संक्रमण के मामले 83 हज़ार 237 हो गए, शहर में अब तक 4830 लोगों की मौत हुई है,
महाराष्ट्र के बाद जो सबसे ज़्यादा संक्रमित राज्य है वह है तमिलनाडु, राज्य में 24 घंटे में 4,280 संक्रमण के नये मामले आए और 65 लोगों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 7 हज़ार से ज़्यादा हो गई है, राज्य में अब तक 1450 लोगों की मौत हो चुकी है, फ़िलहाल 44,956 लोग संक्रमित हैं और बाक़ी 60 हज़ार से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में दिल्ली तीसरे स्थान पर है, राज्य में 24 घंटे में 2505 नए केस सामने आए और 55 लोगों की मौत हुई, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले 97,200 हो गए हैं,
इसमें से 68000 से ज़्यादा ठीक हो गए हैं, क़रीब 25 हज़ार 900 फ़िलहाल संक्रमित हैं और 3,004 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमित होने वालों की दर कम हो गई है, एक समय जाँच किए गए लोगों में से 37 फ़ीसदी लोग संक्रमित आने लगे थे वह दर घटकर अब 10.58 फ़ीसदी रह गयी है, पिछले हफ़्ते जहाँ हर रोज़ 3500 नये मामले आने लगे थे वे अब घटकर 2500 के क़रीब आ गए हैं, इसके अलावा ठीक होने वाले मरीज़ों की दर भी सुधरी है, सिसोदिया ने कहा है कि मरीज़ों के ठीक होने की दर अब 70 फ़ीसदी से ज़्यादा हो गई है,
बता दें कि एक दिन पहले ही शनिवार को भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,771 नए मामले सामने आए थे और 442 लोगों की मौत हुई थी, भारत में शनिवार तक ही 6 लाख 48 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके थे और अब यह संख्या 6 लाख 60 हज़ार के पार पहुँच गई है, क़रीब 4 लाख लोग ठीक हो चुके हैं
No Comments: