Header advertisement

कोरोना के खिलाफ जंग: कोरोना बीमा 149 रुपये से शुरू, इलाज से लेकर क्वारनटीन तक का मिलेगा खर्च

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी पर काबू पाने के लिए कोशिश जारी है, इस बीच, कोरोना से जंग लड़ रहे ‘कोरोना वॉरियर्स’ को लेकर सरकार की ओर से कई घोषणाएं की गई हैं, केंद्र सरकार ने कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख रुपये के मेडिकल इंश्योरेंस का ऐलान किया है, दरअसल, सरकार की इस इंश्योरेंस का फायदा कोरोना से जंग लड़ रही आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों, मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ समेत 20 लाख मेडिकल स्टाफ और कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा,

वहीं अब प्राइवेट लैब्स और हॉस्पिटल में होने वाला कोरोना टेस्ट, आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा, यानी इस योजना के लाभार्थियों का इलाज और टेस्ट फ्री होगा, इससे करीब 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा, इसके अलावा कई राज्यों ने पुलिस, होमगार्ड, सफाई कर्मी समेत से कोरोना जंग से जुड़े कर्मचारियों को बीमा कवर देने का ऐलान किया है,

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से हर कोई परेशान है, लॉकडाउन के बीच कोरोना के खौफ को देखते हुए कई इंश्योरेंस कंपनियां बीमा ऑफर कर रही हैं, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने कोरोना वायरस को लेकर कोविड-19 सुरक्षा बीमा योजना लॉन्च की है, कोरोना पॉजिटिव क्लेम पर 100 फीसद का कवर मिलेगा, जबकि क्वारनटीन पर 50 फीसद का कवर मिलेगा, इसके अलावा कोरोना की वजह से नौकरी जाने पर भी पॉलिसी का लाभ मिलेगा,

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के मुताबिक पॉलिसी लेने के 15 दिन बाद इसमें क्लेम कर सकते हैं, 3 महीने से लेकर 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है, 25,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस करा सकते हैं, 25 हजार रुपये के बीमा पर प्रीमियम 225 रुपये, 50 हजार रुपये के बीमा पर प्रीमियम 452 रुपये, 1 लाख रुपये के इंश्योरेंस पर 903 प्रीमियम, जबकि 2 लाख का बीमा लेने पर 1806 रुपये का प्रीमियम एक बार देना होगा, इस पॉलिसी को Paytm पर खरीद सकते हैं,

इसके अलावा ICICI Lombard ने भी कोरोना इंश्योरेंस के लिए ‘COVID-19 Protection Cover’ शुरू किया है, इस पॉलिसी को 18 से 75 वर्ष के लोग ले पाएंगे, 25 हजार रुपये की पॉलिसी के लिए 149 रुपये का प्रीमियम देना होगा,

वहीं फ्लिपकार्ट की ओर से संचालित डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर फोन-पे ने Bajaj Allianz जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर कोरोना केयर नाम से कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है, यह पॉलिसी 156 रुपये की कीमत में 55 साल से कम उम्र के व्यक्ति के लिए 50,000 रुपये का बीमा कवर दे रही है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *