नई दिल्ली: कोरोना वायरस का महासंकट सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग हर देश में है, भारत से बाहर काम करने गए हजारों लोग भी इस संकट की वजह से फंस गए, इनकी वापसी के लिए लगातार काम जारी है, इस बीच संयुक्त अरब अमीरात से भारत वापस आने के लिए करीब 32 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, ये सभी रजिस्ट्रेशन भारतीय दूतावास में करवाए जा रहे हैं,
बुधवार की रात अबुधाबी में मौजूद भारतीय दूतावास ने लोगों से घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा था, जिसके बाद हजारों लोगों ने तुरंत वेबसाइट पर लॉग इन कर दिया, जिसकी वजह से टेक्निकल दिक्कत सामने आई थी, हालांकि, अब इसे सुधारा गया है और रजिस्ट्रेशन चालू है, अबतक 32 हजार लोग भारत वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, अब दूतावास प्राथमिकता के आधार पर लोगों को वापस भेजेगा, जिसमें सबसे पहले महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी,
दूतावास का कहना है कि हम जानते हैं कि लोगों को घर जाना है लेकिन लॉकडाउन का पालन करना भी जरूरी है, जो भी रजिस्टर करवाएगा, उसे ही आगे की प्रक्रिया के तहत घर जाने दिया जाएगा, हालांकि, अभी ये पक्का नहीं है कि ये घर वापसी कब शुरू होगी, लेकिन जैसे ही भारत सरकार विमान की सेवा को मंजूरी देती है, तुरंत लोगों को घर जाने दिया जाएगा,
गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में भारतीय लोग फंसे हुए हैं, शुरुआत में सरकार की ओर से काफी देशों से सैकड़ों लोगों को निकाला गया था, लेकिन जब कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता चला गया तो सभी विमान सेवा रद्द हो गई, जिसके कारण हजारों लोग विदेश में ही फंस गए थे