नई दिल्ली: पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है, कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 900 के पार चली गई है, जबकि अब तक इस वायरस से 21 लोगों की जान जा चुकी है, दूसरे राज्यों या शहरों में नौकरी कर रहे लोग लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में कहीं न कहीं फंसे हुए हैं, दूसरी ओर शहरों और गांवों दोनों जगहों से लॉकडाउन को तोड़ने की भी खबरें लगातार आ रही हैं, हालांकि इनके लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है, गांवों में लोग कोरोना वायरस और उसके लक्षणों को लेकर सहमे हुए हैं, कई लोग तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर अपनी व्यथा भी बता रहे हैं, ऐसी ही एक बातचीत वायरल हो रही है,
दरअसल, ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना वायरस और लक्षणों को लेकर काफी असमंजस में हैं, कोरोना के लक्षण वैसे भी दो हफ्तों तक बने रहते हैं, खांसी-जुकाम से पीड़ित ग्रामीण डरे नजर आ रहे हैं, वायरल हुई बातचीत में एक ग्रामीण इन्हीं बातों का जिक्र कर रहा है, यह पता नहीं चल पाया है कि यह वायरल ऑडियो कहां का है लेकिन इसमें ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर फोन कर तहसीलदार से अपनी खांसी और जुकाम का जिक्र करके सहमा हुआ है, वो कह रहा है कि उसे खांसी भी आई और उसने एक सपना देखा है जिसमें एक कीड़ा उसकी नाक में घुस गया है,
ग्रामीण की बात सुन पुलिस वाले ने उसे समझाया और मेडिकल टीम के टोल फ्री नंबर पर फोन करने की सलाह दी, इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हुई, इसमें ग्रामीण अपनी भाषा में कोरोना वायरस पर अपना गुस्सा भी निकालता नजर आ रहा है, उधर लॉकडाउन के बीच शहरों में रह रहे ग्रामीण अब अपने-अपने राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, जिससे कई राज्यों की सीमाओं पर भीड़ लगी हुई है, बड़ी संख्या में मजदूर पैदल ही अपने परिवार के साथ घर को लौट रहे है, इससे पुलिस के सामने भी कड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है, मजदूरों का इस प्रकार स्थिति को और बिगाड़ सकता है,
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात की है और उन्हें कहा है कि वे लॉकडाउन की वजह से बेघर हुए लोगों के रहने की व्यवस्था करें, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि मजदूरों का पलायन रोका जाए, गृह मंत्रालय ने कहा है कि मजदूरों, बेघर लोगों के लिए भोजन, कपड़ा, दवा और रहने की तत्काल व्यवस्था की जाए
No Comments: