शमशाद रज़ा अंसारी
कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के प्रधामन्त्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक सभी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल है। लेकिन भाजपा नेता ख़ुद ही इन निर्देशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे हैं। इन नेताओं के लिए न तो प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमंत्री की अपील कोई मायने रखती है और न ही इन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई डर है। मामला नामित पार्षदों के शपथ ग्रहण का है। जहाँ नामित पार्षद मंगल को कोरोना से दंगल के मूड में नज़र आये।तीन माह पूर्व शासन द्वारा नामित किए गए
दस पार्षदों को मंगलवार को एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता को शपथ दिलाई गई। महापौर आशा शर्मा ने सभी मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद फोटो खिंचवाने के लिए नामित पार्षद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुये दिखाई दिए।करीब तीन माह पहले शासन ने गाजियाबाद नगर निगम के लिए दस लोगों को पार्षद मनोनीत किया था। लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। लॉकडाउन 5.0 में मिली छूट के बाद मंगलवार को नगर निगम सभागार में एक सादा सामारोह आयोजित किया गया। इसमें महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त दिनेश चंद्र की उपस्थिति में सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई। हालाँकि शपथ ग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया। लेकिन इसके बाद नामित पार्षद महापौर आशा शर्मा के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर लालायित दिखाई दिए।
फोटो के लिये नामित पार्षदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह न करते हुये मालाओं के साथ महापौर को घेर लिया।शपथ लेने वाले पार्षदों में अर्चना सिंह, मोहन सिंह रावत, कपिल त्यागी, कपिल वशिष्ठ, देवेंद्र अग्रवाल, राजेश शर्मा, राजेश त्यागी, सुनीता नागपाल, सुरेंद्र नागर एवं प्रदीप चौहान शमिल रहें। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय प्रमोद कुमार, सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।