Header advertisement

देश: राजनाथ सिंह ने किया राफेल का स्वागत, बोले- ‘अब देश के दुश्मन करें चिंता’

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को भारत में राफेल लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग पर वायुसेना को बधाई दी, बुधवार दोपहर को अंबाला एयरबेस पर पांचों राफेल विमान लैंड हुए, फ्रांस से भारत को मिलने वाले कुल 36 विमानों की ये पहली खेप है, राफेल की लैंडिंग के बाद राजनाथ सिंह ने लगातार कई ट्वीट किए, राजनाथ सिंह ने लिखा कि नई चिड़िया अंबाला में लैंड कर गई हैं, राफेल विमान भारतीय वायुसेना की जरूरतों को हर तरह से पूरा करते हैं, इन विमानों को लेकर जो आरोप लगाए गए थे, उनका पहले ही जवाब दे दिया गया है, राफेल लड़ाकू विमान एक नए युग की शुरुआत हैं.

राजनाथ सिंह ने लिखा कि इस मौके पर मैं वायुसेना को बधाई देना चाहता हूं, हमें उम्मीद है कि वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन, गोल्डन एरो, अपनी नीति उड्यम अजश्रम पर खरा उतरेगा, मुझे खुशी है कि इससे वायुसेना की ताकत बढ़ेगी, राजनाथ ने इस मौके पर फ्रांस सरकार का शुक्रिया किया, साथ ही उन कंपनियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने कोरोना संकट के बीच भी राफेल की डिलीवरी वक्त पर की, रक्षा मंत्री ने लिखा कि राफेल विमान इसलिए खरीदे गए क्योंकि पीएम मोदी ने सही निर्णय लिया और सरकार से सरकार का समझौता करवाया, जबकि ये प्रक्रिया लंबे वक्त से रुकी हुई थी.

राजनाथ सिंह ने बताया कि राफेल लड़ाकू विमान नई तकनीक से लैस है, जो भारतीय वायुसेना को नई तरह की शक्ति देगा, जो भी शक्तियां भारत की जमीन पर गलत नजरें रखती हैं उन्हें अब भारतीय वायुसेना की शक्ति को देखकर विचार करना होगा, गौरतलब है कि भारत ने फ्रांस से कुल 36 राफेल विमान खरीदे हैं, ये राफेल की पहली खेप है जो भारत को मिली है, जल्द ही पांच विमान और मिलेंगे, साल 2021-22 तक सभी 36 विमान भारत को मिल जाएंगे.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *