नई दिल्ली : एंटीलिया केस में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए रिमांड कोर्ट ने 9 अप्रैल तक बढ़ा दी है, एनआईए कोर्ट ने सीबीआई को सचिन वाजे से पूछताछ की इजाजत दी है, अगले दो दिनों में एनआईए कस्टडी में ही सीबीआई को वाजे से पूछताछ करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को एक प्राथमिक जांच दर्ज की थी.
सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर प्राथमिक जांच दर्ज किया, अधिकारियों ने कहा कि हाई कोर्ट ने आरोपों की प्राथमिक जांच करने के लिए सोमवार को सीबीआई को 15 दिन का समय दिया था.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच के लिए आदेश दिए थे.
No Comments: