Header advertisement

Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में 30,254 नए मरीज आए, 391 लोगों की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या 98 लाख के पार

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में 30,254 नए संक्रमित मरीज आए हैं, वहीं 391 लोग से जिंदगी की जंग हार गए, 33,136 मरीज Covid-19 से ठीक भी हुए हैं.

Covid-19 मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है, वहीं मौत की संख्या दुनिया में आठवें नंबर पर है.

देश में एक समय रोजाना करीब 90 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, अब रोजाना मामले घटकर औसत 30 हजार के करीब आ रहे हैं, लेकिन अभी Covid-19 का खतरा कम नहीं हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में Covid-19 के कुल मामले बढ़कर 98 लाख 57 हजार हो गए हैं, इनमें से अब तक एक लाख 43 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 56 हजार हो गए, अब तक कुल 93 लाख 57 हजार लोग Covid-19 को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

ICMR के मुताबिक, 12 दिसंबर तक Covid-19 के लिए कुल 15 करोड़ 37 लाख Covid-19 के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है, 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं.

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश समेत कुछ राज्यों में Covid-19 के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है, राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

पिछले 16 दिनों से लगातार Covid-19 के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं, देश में कोरोना से मृत्यु दर 1,45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी है, एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *