Header advertisement

दिल्ली: प्रदेश अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी, आदेश गुप्ता बने नए अध्यक्ष

नई दिल्ली: कोरोना के बीच बीजेपी ने बड़ा बदलाव किया है, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया गया है, अब उनकी जगह पर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान दी गई है, इस बाबत पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से आधिकारिक लेटर जारी कर दिया गया है, इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष को भी हटा दिया गया है, उनकी जगह पर विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, मणिपुर में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है, अब एस टिकेंद्र सिंह के हाथों में मणिपुर बीजेपी की कमान दी गई है, तीनों प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हुई,

दिल्ली और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, दिल्ली में बीजेपी को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया था, इसके बाद दोनों प्रदेशों के बीजेपी चीफ को हटाने की सुगबुगाहट थी, दिल्ली चुनाव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था, इस बीच मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे गए, इसके बाद मनोज तिवारी को पद से हटा दिया गया है,

आदेश कुमार गुप्ता की पहचान जमीनी नेता के रूप में होती है, वह पश्चिम पटेल नगर के पार्षद हैं, इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली के मेयर भी रह चुके हैं, माना जा रहा है कि आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने के बाद बीजेपी अब अपना पूरा फोकस एमसीडी चुनाव पर करने वाली है, वहीं, छत्तीसगढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है, विष्णुदेव साय पहले भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा, इससे पहले 2006 से 2009 और फिर 2013 तक पार्टी की कमान उनके हाथ में रही, विष्णुदेव साय आदिवासी हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *