नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना के लिए टेस्ट किया गया है, जैन को तेज बुखार, आक्सीजन लेवल में अचानक गिरावट और सांस लेने में दिक्कत के बाद मंगलवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बुखार और सांस लेने में दिक्कत कोरोना के लक्षण में शामिल है, सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी, उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते मुझे राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है, मैं आपको अपडेट देता रहूंगा,” सूत्रों के अनुसार, जैन का आक्सीजन लेवल कम है और उन्हें निरीक्षण में रखा गया है,
बता दें, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राजधानी में कोविड19 की हालातों पर लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे, हाल में गृह मंत्री और सीएम केजरीवाल और अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठकों में भी सत्येंद्र जैन बतौर स्वास्थ्य मंत्री मौजूद रहे, कुछ दिन पहले बखार की दिक्कत के बाद सीएम केजरीवाल का भी कोविड19 के लिए टेस्ट हुआ था, हालांकि केजरीवाल का रिजल्ट नेगेटिव आया था, मुख्यमंत्री ने जैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे, अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों,”