नई दिल्ली : दिल्ली में दं’गा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है, 100 पन्नों की चार्जशीट में उमर खालिद पर दं’गे भड़ा’काने, दं’गो की सा’जिश रच’ने, देशवि’रोधी भा’षण देने और अन्य आपरा’धिक धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
चार्जशीट के मुताबिक, 8 जनवरी को शाहीन बाग में उमर खालिद, खालिद सैफी और ताहिर हुसैन ने मिलकर दिल्ली दं’गों की प्लानिंग के लिए मीटिग की थी.
इस दौरान ही उमर खालिद ने सीएए प्रदर्शनों में एमपी राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र में हिस्सा लिया और भड़टकाऊ भाषण दिए, चार्जशीट में कहा गया है कि खालिद ने दंटगे भड़काने के लिए लोगो को उकसाया.
चार्जशीट में कहा गया है कि जिन-जिन राज्यों में उमर खालिद गया उसके लिए आने-जाने और रुकने के लिए पैसों का इंतजाम प्रदर्शनकारियों के कर्ताधर्ता इंतजाम करते थे.
चार्जशीट में कहा गया है कि दिल्ली प्रदर्शन व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था, जिसके जरिये भी दिल्ली हिं’सा की प्लानिंग की गई थी और सीएए प्रदर्शन किए गए थे, पुलिस के मुताबिक, यह ग्रुप राहुल राय ने बनाया था.
बता दें कि हाल ही में UAPA के तहत भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.