नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, ललित सुरजन के परिवार से जुड़े सदस्यों ने बताया कि बुधवार देर शाम दिल्ली के धर्मशीला नारायणा अस्पताल में सुरजन का निधन हो गया.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुरजन कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली में थे, सोमवार को अचानक मस्तिष्काघात होने के बाद उन्हें धर्मशीला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के दौरान बुधवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली, सुरजन हिंदी समाचार पत्र ‘देशबंधु’ के प्रधान संपादक थे, उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं.
उनके निधन पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और CM बघेल ने दुख जताया है, राज्यपाल उइके ने ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ पत्रकार व देशबंधु पत्र के प्रधान सम्पादक श्री ललित सुरजन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री सुरजन जी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें.
CM बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा, ललित सुरजन जी के निधन की सूचना ने स्तब्ध कर दिया है, आज छत्तीसगढ़ ने अपना एक सपूत खो दिया, सांप्रदायिकता और कूपमंडूकता के खिलाफ देशबंधु के माध्यम से जो लो मायाराम सुरजन जी ने जलाई थी.
उसे ललित भैया ने बखूबी आगे बढ़ाया, उन्होंने कहा, पूरी जिंदगी उन्होंने मूल्यों को लेकर कोई समझौता नहीं किया, मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल देने की प्रार्थना करता हूं.