नई दिल्ली : गुरुवार को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के बाबा करतार सिंह मार्ग रोशनारा रोड़ में नवनिर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय जनता ने स्वागत समारोह का आयोजन कर विधायक दिलीप पाण्डेय का आभार व्यक्त किया। जनता को संबोधित करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मैं सिर्फ जरिया हूँ यह सारे काम क्षेत्र की जनता व स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं था। आप लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे जरिया चुना, आप सभी की सेवा करने का अवसर दिया।
निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मैं आप लोगों का भरोसा स्थायी रूप से चाहता हूँ। इलाके में जितने भी विकास काम है जो सरकार के अधीन आते है हम उन्हें पूरा करने के लिए सौ प्रतिशत प्रतिबध है बस आप सभी अपना भरोसा बनाये रखना।
इस दौरान सुमित भोजगी एमसीडी इंचार्ज मल्कागंज, तिमारपुर अध्यक्ष अमित त्यागी, तिमारपुर संगठन मंत्री छोटे लाल अग्रवाल, मल्कागंज अध्यक्ष हरमीत सरना और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No Comments: