नई दिल्ली : क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे विधायक दिलीप पाण्डेय ने शनिवार को तिमारपुर विधानसभा, वजीराबाद वार्ड के जगतपुर में सड़क के चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।

रामघाट मोहल्ला क्लीनिक पर आयोजित समारोह के दौरान विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। वाहनों को ज्यादा देर रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा होगी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया तय समय पर परियोजना पूरी करके लोगों को जल्द से जल्द सुविधा मुहैया कराने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में आज दिल्ली में तमाम परियोजनाएं अपने तय वक्त से पहले पूरी हो रही हैं।

इससे जनता को न सिर्फ बेहतर सुविधा मिल रही है, बल्कि सरकार समय बचाकर परियोजना की लागत कम करके राजस्व बचाने में भी सफल है।

उन्होंने कहा कि इलाके के लाखों लोगों को इस सड़क के निर्माण से फायदा होगा। इस मौके पर मौजूद जनता ने विधायक का आभार जताते हुए क्षेत्र के विकास के लिए जारी उनके प्रयासों को सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here