सरकारी वकील बहाना बना कर तारीख पर तारीख ले रहे हैं: डॉ कफ़ील
इलाहाबाद
गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद से सुर्ख़ियों में चल रहे डॉ कफ़ील ने अपने अलीगढ़ वाले मुकदमे में सरकारी वकील पर जानबूझकर तारीख पर तारीख लेने का आरोप लगाया है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के चौराहे से वीडियो जारी करते हुये डॉ कफ़ील अहमद ने कहा कि आज इलाहबाद उच्चन्यायालय में मेरी अलीगढ़ एफआईआर 700/2019 को पूर्णरूप से समाप्त करने की याचिका पर सुनवाई थी।
यह 5 महीने में 7वीं बार सुनवाई थी। हर सुनवाई में सरकारी वकील कोई ना कोई बहाना बना कर तारीख़ पर तारीख ले रहे हैं। आज चेम्बर नम्बर 81 में सुनवाई थी, पर सुनवाई से पहले ही मेरा केस चेम्बर नम्बर 85 में भेज दिया गया। चेम्बर नम्बर 85 में सरकारी वकील यह कह कर आए ही नहीं कि वो फ़िज़िकल सुनवाई नहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई करना चाहते हैं। आदरणीय जज साहब ने कहा हमारे चेम्बर में वीडियो कॉन्फ़्रेन्स की सुविधा ही नहीं है। अब अगली तारीख़ 03/08/2021 में नए बेंच, नए जज के सामने रख दी गयी है।
डॉ कफ़ील ने कहा कि इस देरी की वजह हम सब जानते हैं, पर मुझे न्यायालय पर भरोसा है। आज नहीं तो कल मुझे इंसाफ़ मिलेगा। क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कुछ ग़लत नहीं किया है।
आपको बता दें कि डॉ कफ़ील पर आरोप लगा था कि उन्होंने 12 दिसम्बर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए पर भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले को लेकर अलीगढ़ में डॉ कफ़ील पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुुलिस ने उन्हें मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ़्तार कर लिया था।