नई दिल्ली : राहुल गांधी  ने कोविड-19 वैक्सीन के मुद्दे पर PM मोदी और BJP पर निशाना साधा है, राहुल ने कहा है कि ‘सरकार कह रही सबको वैक्सीन नहीं लगेगी.

PM कह रहे हैं सबको लगेगी, बिहार चुनाव में BJP ने कहा सबको फ्री में वैक्सीन मिलेगी, आखिर PM किसके साथ खड़े हैं.’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

राहुल ने लिखा- PM ने कहा- सभी को टीका लगेगा, बिहार चुनाव में BJP-बिहार में सभी को नि: शुल्क वैक्सीन मिलेगी, अब, भारत सरकार कह रही- कभी नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा, आखिर में PM किस के साथ हैं?’

इससे पहले कांग्रेस ने भी सरकार के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा था,  PM मोदी की आलोचना करते हुए विपक्षी दल ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी.

हर भारतीय को इस संक्रमण के विरूद्ध टीका लगाया जाएगा लेकिन बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि देश में हर इंसान को टीका लगाने की जरूरत नहीं है.

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, PM ने कहा कि हर भारतीय को कोविड टीका मिलेगा, लेकिन PM का बयान स्वास्थ्य मंत्रालय के यह कहने के बाद जुमला में बदल गया कि पूरे देश का टीकाकरण नहीं किया जाएगा.’

ट्वीट में सवाल किया, ‘क्या भारतीय लोगों को कुछ स्पष्टता मिल सकती है? जब इस जानलेवा वायरस से बचने की बात आएगी तो क्या उन्हें टीके मिलेंगे या उन्हें आत्मनिर्भर होना होगा.’

कांग्रेस ने सरकार को ‘यू टर्न’ सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि PM ने घोषणा की कि हर भारतीय को कोविड-19 टीका मिलेगा लेकिन कुछ ही दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की.

भूषण ने मंगलवार को कहा था, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की, महत्वपूर्ण यह है कि हम ऐसे वैज्ञानिक मुद्दों पर बस तथ्यात्मक सूचना के आधार पर चर्चा करें और फिर उसका विश्लेषण करें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here