नई दिल्ली : राकेश टिकैत ने कहा कि भगवान हनुमान और महात्मा गांधी भी आंदोलनजीवी थे, उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए, उन्हें पकड़कर जेल में नहीं डालना चाहिए.
इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर कहा कि वे जब राष्ट्रपति बनने वाले थे तो उन पर अयोध्या का मुकदमा चलवा दिया गया.
रविवार को राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें नहीं मान ली जाती हैं तब तक सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे, करनाल जिले की इंद्री अनाज मंडी में किसानों की ‘महापंचायत’ को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे 40 नेता पूरे देश में घूम-घूम कर समर्थन मांगेंगे.
टिकैत ने कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए रविवार को उन्होंने कहा जब तक सरकार हमारे पक्ष में फैसला नहीं करती, समिति से बात नहीं करती और हमारी मांगों पर सहमत नहीं होती, तब तक हम उसे चैन से बैठने नहीं देंगे.
राकेश टिकैत ने एक बार फिर दोहराया कि कृषि कानूनों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून न केवल किसानों को बल्कि छोटे किसानों, दिहाड़ी मजदूरों और अन्य वर्गों को भी प्रभावित करेगा.