Header advertisement

भयभीत भाजपा विपक्षी प्रत्याशियों के नामांकन में विघ्न डाल रही है : ललन कुमार

लखनऊ (यूपी) : उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बक्शी का तालाब विधानसभा के सभी जिला पंचायत वार्डों (वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 6) पर खड़े किये अपने प्रत्याशियों का लखनऊ कलेक्ट्रेट पर पर्चा दाखिल करवाया। जिनका विवरण निम्न प्रकार है.

वार्ड क्रमांक 1 सविता यादव (नि० प्रधान मझोरिया, पत्नी रामानंद नंदी)

वार्ड क्रमांक 2 मीरा देवी (माता अभय सिंह यादव)

वार्ड क्रमांक 3 श्री महादेव प्रसाद

वार्ड क्रमांक 4 रेखा देवी (नि० प्रधान जलालपुर, पत्नी सुनील कुमार-पूर्व प्रधान)

वार्ड क्रमांक 5 बलजीत सिंह ‘रानू सिंह’ (चन्द्रिका गैस एजेंसी, शिवपुरी)

वार्ड क्रमांक 6 सुनील कुमार (पुत्र सन्नू देवी, नि० बीडीसी)

नामांकन के लिए जाते समय ललन कुमार को पुलिस द्वारा रोक लिया गया जिस पर हल्का विवाद हुआ। पुलिस वालों से सवाल किये गए तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अन्दर जाने से मना कर दिया। मगर जब चुनाव समीक्षा अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने अन्दर जाने दिया।

इस पर ललन कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक एवं नेता दर्जन भर लोगों के साथ नामांकन के लिए जा रहे हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। पर विपक्षी नेताओं को रोका जा रहा है। क्योंकि नामांकन कार्यालय में लगा पुलिस प्रशासन भाजपा की नौकरी कर रहा है।

वह गलत तरीके से नियम-कानून बता रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की पुलिस प्रत्यशियों से पक्षपात कर रही है। भयभीत भाजपा विपक्षी प्रत्याशियों के नामांकन में विघ्न डाल रही है।“

उन्होंने आगे कहा कि आने वाली 19 April 2021 को भाजपा सरकार के कुकर्मों का थोड़ा हिसाब जनता करेगी एवं आनेवाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका पूरा हिसाब होगा।

हमें पूरा विश्वास है कि बक्शी का तालाब विधानसभा की जनता जिला पंचायत वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 6 के हमारे सभी प्रत्याशियों को अपना स्नेह एवं आशीर्वाद देकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देगी।“

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *