Header advertisement

किसानों पर महामारी एक्ट के तहत मामले दर्ज करना निंदनीयः अभय सिंह चौटाला

चंडीगढ़ः इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने आज आरोेप लगाया कि हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) – जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन सरकार किसानों पर महामारी एक्ट के तहत मामले दर्ज कर रही है और कहा कि यह निंदनीय है।

यहां जारी बयान में श्री चौटाला ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गठबंधन सरकार की किसानों के प्रति सोच नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार इतना नीचे गिर गई है कि बजाय आंदोलनरत किसानों को चिकित्सा सेवा व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के किसानों पर महामारी एक्ट के तहत भी केस दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है और मांग करता है कि किसानों पर दर्ज किए गए केस तुरंत वापिस लिए जाएं।

इनेलो नेता ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से अन्नदाता अपनी जायज मांगों को लेकर इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे सड़कों पर बैठे हैं और भाजपा नीत केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानने की बजाय टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो का किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है।

चौटाला ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री का यह बयान कि वह किसानों की हर शंका को दूर करने का भरोसा देते हैं, अपने आप में ही शंका पैदा करता है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र ने संशोधन करने की बात कर एक तरह से मान लिया है कि यह कृषि कानून सही नहीं है तो उसे तुरंत इन कानूनों को खत्म करना चाहिए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *