नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट में आग लग गई है, आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बताया जा रहा है कि पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लगी है, 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है.

पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है.

मौके पर दमकल की 7 से 8 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, आग लगने का कारण और टर्मिनल में कितने लोग फंसे हैं.

इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है, दूर से ही प्लांट के ऊपर धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है, पांच मंजिला इस प्लांट में कोविशिल्ड का प्रोडक्शन कुछ दिन में शुरू होने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here