शमशाद रज़ा अंसारी
किसी समय में लाइसेंसी हथियार रखना और उससे फायरिंग करना शान समझा जाता था। लेकिन जब से ग़ाज़ियाबाद के कप्तान कलानिधि नैथानी ने ‘ऑपरेशन निहत्था’ शुरू किया है,तबसे लाइसेंसी हथियार वालों की शामत आ गयी है।
विदित है कि जनपद में अवैध असलहा रखने वाले, सोशल मीडिया पर असलहा लहराकर रौब दिखाने वाले, एवं असलहा का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा ‘ऑपरेशन निहत्था’ चलाया जा रहा है।
इस अभियान में अब तक सौ से अधिक लाइसेंस धारकों पर कार्यवाई हो चुकी है। इसी क्रम में थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर रौब दिखाने के लिए हथियार लहराकर फायरिंग करने वाले अभियुक्त हितेश बंसल पुत्र आजाद बंसल निवासी सी 273 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 थाना साहिबाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से वायरल वीडियो में प्रदर्शित एक अदद पिस्टल मय एक अदद जिंदा कारतूस व एक फायर किया हुआ कारतूस बरामद हुआ है।