नई दिल्ली : मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 001एस मादीपुर से 2012 से 2017 के मध्य बसपा से निगम पार्षद रहीं पार्वती डीगवाल एवं उनके साथ उनके पति लाजपत राय डीगवाल जिला महासचिव बसपा, बसपा के विधानसभा प्रभारी सतीश, बसपा चुनाव इंचार्ज किशन कुमार मोहनपुरिया सहित बहुजन समाज पार्टी के 35 पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक एवं आप विधायक गिरीश सोनी की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की टोपी व पटका पहन कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आम आदमी पार्टी के परिवार बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली सरकार द्वारा जनता के हित में किए गए विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर भिन्न-भिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के लोग आए दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों प्रतिष्ठित नेतागण आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सभी ने आम आदमी पार्टी की टोपी एवं पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक एवं विधायक गिरीश सोनी की मौजूदगी में तमाम लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दुर्गेश पाठक ने सभी लोगों को पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
इस दौरान दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह तमाम लोग दिल्ली की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले सम्मानित लोग हैं। तमाम लोग लंबे समय से अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है, इन तमाम लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी संगठन को बल मिलेगा और विकास की जो जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के एक एक सिपाही ने अपने कंधे पर ली है, उसको निभाने में और बल मिलेगा तथा हम सभी लोग साथ मिलकर दिल्ली की जनता के हक में जो विकास कार्य आम आदमी पार्टी अब तक करती आई है, उनको और तेजी से कर सकेंगे और सरकार की जो सुविधाएं जनता के लिए बनाई जाती है, इन सभी लोगों के माध्यम से हम सब मिलकर घर-घर तक उन सुविधाओं को पहुंचा सकेंगे।
पार्वती डीगवाल जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने आप को बहुत खुश किस्मत मानती हूं कि अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी ने मुझे इस काबिल समझा कि मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली की जनता की सेवा कर सकूं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में विकास के जो काम किए हैं, इतिहास इस बात का गवाह है कि पूरे देश में किसी भी राज्य की सरकार ने, आजादी के 70 साल के इतिहास में, 5 साल में इतना विकास नहीं किया है। जिस ईमानदारी के साथ अरविंद केजरीवाल जी और उनकी सरकार जनता के हित में काम कर रही है, वह बेहद ही सराहनीय है। शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम आम आदमी पार्टी ने किए हैं, उसकी सराहना न केवल देश में अपितु दुनिया भर में हो रही है। दुनिया भर से लोग दिल्ली आकर यहां का शिक्षा मॉडल और यहां का चिकित्सा मॉडल देखते हैं और यहां से सीख कर जाते हैं। मैं अरविंद केजरीवाल जी को और आम आदमी पार्टी को इस बात का आश्वासन देती हूं कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर दिल्ली की जनता की सेवा करूंगी और दिल्ली के विकास का जो जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल जी ने उठाया है, उसको पूरा करने में तन-मन-धन से अपना योगदान दूंगी।