नई दिल्लीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आवाह्न करते हुये कहा कि कांग्रेस आज बड़ी चुनौतियों के दौर से गुजर रही है और जब जब भी ऐसी परिस्थितिया आई कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने उस चुनौती का डटकर मुकाबला किया है और आने वाले समय में कांग्रेस हर चुनौती का सामना करने को तैयार है। वासनिक आज विटठलभाई पटेल हाउस में कांग्रेस नेता जगप्रवेश कुमार के संयोजन में बुलाई गई दक्षिणी दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
इस सभा का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 22 अगस्त को इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मोत्सव की तैयारियों के उपलक्ष में किया गया था। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद रमेश कुमार ने की। सभा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्षों देवेन्द्र यादव, हारून युसुफ के अलावा पूर्व विधायकों विजय लोचव, बलराम तंवर, जिला अध्यक्षों राजेश चैहान व विष्णु अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर क्षेत्र के निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, सभी ब्लाक अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
राजीव गांधी लाए थे कंप्यूटर
मुकुल वासनिक ने कार्यकर्ताओं को भारतवर्ष की प्रगति में राजीव गांधी के योगदान का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने बड़े कठिन और विपरित परिस्थितयों में देश की बागडोर सम्भाली और देश के विभिन्न राज्यों में शान्ति बहाली करने की दिशा में काम करते हुये, देश कै नौजवानों को रोजगार सुनिश्चित करने हेतू कम्पयूटर और टेक्नोलाॅजी के युग की शुरूआत की। उन्होंने कहा आज भाजपा और प्रधानमन्त्री डिजिटल इन्डिया की बात करते हैं लेकिन वे भूल जाते हैं कि इस टेक्नोलाजी और कम्पयुटर क्रान्ति के जनक राजीव गांधी ने जब इसकी शुरूआत की थी तब इन्हीं भाजपा नेताओं ने उनका डटकर विरोध किया था और कहा था कि इससे देश के नौजवान बेरोजगार हो जायेंगे जबकि इसके विपरीत देश के करोड़ों नौजवानों ने रोजगार प्राप्त कर देश और विदेश में भारत का नाम रोशन कर नई उंचाईयों को छुआ।
सभा के संयोजक जगप्रवेश को बधाई देते हुये वासनिक ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में आगामी 22 अगस्त को हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इन्दिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में स्व0 राजीव गांधी को श्रद्धान्जलि अर्पित करने पहुचेंगे।
क्या बोले हारून यूसुफ
कांग्रस नेता हारून युसुफ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुये कहा कि आज देश में साम्प्रदायिक ताकतें हावी होती जा रही हैं और देश की गंगा-जमुनी तहजीब तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण को तहस-नहस करने में जुटी हैं, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा देश की प्रमुख समस्याओं से ध्यान हटाने के लिये धर्म के नाम और कभी राष्ट्रभक्ति के नाम पर उनके साथ छलावा किया जा रहा है जो अधिक दिनों तक नहीं चल सकेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि स्व0 राजीव गांधी को उनकी यही सच्ची श्रद्धान्जलि होगी कि वे भाजपा की सौहार्दपूर्ण विरोधी नीतियों को घर-घर पहॅुचा कर उसका पर्दाफाश करें।
No Comments: