शमशाद रज़ा अंसारी

अनलॉक के बाद धीरे धीरे बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर एसएसपी ग़ाज़ियाबाद चिंतित नज़र आ रहे हैं। अपराध को रोकने के लिए एसएसपी यथासम्भव प्रयास एवं प्रयोग कर रहे हैं। कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने, निरन्तर पैट्रोलिंग/चैकिंग करने हेतु सभी थानों को पूर्व में दो-दो अतिरिक्त मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही सभी थानों को एक एस-मोबाइल तथा एक बड़ा वाहन उपलब्ध कराया गया था।  

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसपी के निर्देशानुसार कार्यालयों व थानों पर धूल खा रही,आंशिक रूप से खराब 100 मोटरसाइकिलों को रेनोवेट कर हूटर-सायरन-स्टिकर लगाकर शहर की सड़कों पर गश्त के लिए तैयार किया गया  है। जिससे कि सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी बनी रहेगी।

संबंधित उच्च अधिकारीगण को और भी अन्य ऐसे वाहनों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इन सभी मोटरसाइकिल को आज ही थानों को दिया जा रहा है। इन  सभी को चीता मोबाइल के नाम से जाना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here