Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: बकरीद को लेकर सीओ ने ईदगाह में गणमान्य लोगों के साथ की बैठक

शमशाद रज़ा अंसारी

मुसलमानों के त्यौहार ईद उल अज़्हा में कुछ दिन ही शेष रह गये हैं। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। एसएसपी के निर्देश पर समस्त थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की जा रही है। बुधवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा की ईदगाह में गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में आये लोगों को सम्बोधित करते हुये क्षेत्राधिकारी प्रथम राकेश कुमार मिश्र ने कहा जैसा कि आप सब जानते हैं ईद का त्यौहार नज़दीक आ रहा है। कोविड-19 महामारी भी तेज़ी से फ़ैल रही है। ऐसे में गत वर्ष की तरह ईद नही मना सकते। यहाँ तक कि ईद की नमाज़ भी बड़े समूह के साथ अदा नही की जाएगी। ईद उल फितर को लेकर जो गाइडलाइन ज़ारी की गयी थीं,वही इस बार भी हैं। मास्क लगा कर रखें, पाँच से अधिक व्यक्ति एक साथ नमाज़ न पढ़ें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसके अलावा कोविड-19 के सन्दर्भ में दी गयीं गाइड का पूर्ण रूप से पालन करें। कोरोना से खुद भी बचें दूसरों को भी बचायें।

सीओ राकेश मिश्र ने उपस्थित लोगों को सलाह देते हुये कहा कि इम्युनिटी बूस्ट करने वाले पदार्थों का सेवन करें। अपने बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि हम हर प्रकार के लोगों के सम्पर्क में आते हैं। इम्युनिटी बूस्ट करने वाले पदार्थों के सेवन के कारण ही हम अभी तक इस बीमारी से बचे हुये हैं। काढ़ा एवं इम्युनिटी बढ़ाने वाले पदार्थ हर वर्ग के लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।

शहर ईमाम मुफ़्ती ज़मीर बेग ने कहा कि कोरोना का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसकी अभी तक कोई दवा नही बनी है। जो गाइडलाइन हमें प्रशासन तथा डॉक्टर ने बताई हैं,उनका पालन करने से ही हम इससे बच सकते हैं। उनका पूरी तरह पालन करें। ज़मीर बेग ने कहा कि इस्लाम वैसे भी पाकीज़गी की तरफ ले जाता है। एक हदीस का मफ़हूम भी है कि पाकीज़गी आधा ईमान है। इसलिये साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

बैठक में शहर ईमाम मुफ़्ती ज़मीर बेग, क्षेत्राधिकारी प्रथम राकेश कुमार मिश्र, नगर कोतवाल विष्णु कौशिक, कैला भट्टा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार, शाहिद कुरैशी, डॉ बुखारी, दिलशाद सैफ़ी, सूफी कल्लू कुरैशी, हाजी जमील, हाजी खालिद, सिराज कुरैशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *