Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: “तूफ़ान” के प्रयासों से एक माँ के बुझे चेहरे पर आई रौनक

शमशाद रज़ा अंसारी

ममता ऐसी चीज़ है जो इंसान से लेकर जानवरों तक में होती है। किसी भी माँ के लिए उसकी औलाद से बढ़कर कुछ नही होता। कोई भी माँ औलाद के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती है। औलाद से बिछड़ने का दुःख माँ की रातों की नींद,दिन का सुकून,भूख-प्यास और होंठों की हँसी तक छीन लेता है। ख़ास तौर पर बच्चा यदि छोटा हो तो यह दुःख पहाड़ की तरह लगने लगता है। ऐसे ही दुःख का सामना कर रही एक माँ को उसका अगवा बच्चा लौटा कर “तूफ़ान” ने उसके चेहरे पर मुस्कान तथा ज़िन्दगी से गायब हो गयीं खुशियाँ लौटा दीं। सीओ ने अपने हाथों से बच्चा उसकी माँ के हवाले किया। लगभग एक पखवाड़े से अपने बच्चे से दूर रही अपनी औलाद को देखते ही माँ की आँखों में आँसू आ गये। माँ की ममता देख कर वहाँ उपस्थित लोग भावुक हो गये।

मामला थाना विजयनगर क्षेत्र का है। यहाँ से 29 जून को चार वर्ष के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। बच्चे की माँ ने विजयनगर थाने में बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज़ कराया था। क्षेत्राधिकारी प्रथम राकेश कुमार मिश्र “तूफ़ान” ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये तुरन्त बच्चे की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए। बच्चे की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गये तो पता चला कि विक्की पर दिखाई देने वाला युवक अपहृत बच्चे के पड़ोस में रहने वाली महिला के घर आता जाता है। सूचना के आधार पर पूछताछ की गयी तो मामले की कड़ियाँ जुड़ती चली गयीं। बच्चे की  निरन्तर तलाश कर रहे “तूफ़ान” के अथक प्रयासों को लगभग पन्द्रह दिन बाद उस समय सफलता हाथ लगी जब बुधवार को बाईपास रोज वैली स्कूल के सामने अंडरपास के नीचे से अपहृत बच्चा मय अभियुक्तों के सकुशल बरामद कर लिया गया। अभियुक्त बच्चे को बेचने के लिए कहीं जाने की फ़िराक में खड़े थे।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि विजयनगर लाल क्वार्टर में रहने वाली महिला के बच्चे को 29 जून को उसके घर से पड़ोस में रहने वाली महिला पूनम(फ़रार) ने चॉकलेट देने के बहाने बाहर बुला लिया। यहाँ से बच्चे को पास में ही एक दुकान पर ले जाया गया। जहाँ से दो अभियुक्तों तरुण व रोहित द्वारा उसको विक्की पर बैठाकर प्रताप विहार क्षेत्र में लाया गया। जहाँ पर दोनों अभियुक्तो के द्वारा मासूम को अभियुक्त रामपाल उर्फ राजबहादुर तथा तरुण के माँ कमलेश के सुपुर्द किया जिन्होने मासूम बच्चे को गोपनीय स्थान पर छुपाकर रखा। बुधवार को अभियुक्तगण मासूम बच्चे को कहीं ले जाकर बेचने की फिराक में थे। जहां से थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये अभियुक्तों तरुण पुत्र कुलवन्त सिंह, निवासी एच-111 ए., सै.11 प्रताप विहार, रोहित पुत्र हेम सिंह, निवासी आई-4ए, सै. 11, प्रताप विहार,-रामपाल उर्फ राजबहादुर पुत्र होराम सिंह, निवासी इंदिरा कालोनी, थाना कटघर जनपद मुरादाबाद तथा कमलेश पत्नी हेम सिंह, निवासी आई-4ए. से. 11, प्रताप विहार, थाना विजयनगर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। फ़रार महिला पूनम की तलाश की जा रही है।

वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में विजयनगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई मुन्नेश सिंह, एसआई भूपेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेडकांस्टेबल सर्वेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबल सविता शामिल रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *