शमशाद रज़ा अंसारी

अपनी सख़्त एवं निष्पक्ष पुलिसिंग के लिए पहचाने जाने वाले “तूफ़ान” ने थाना विजयनगर में अपनी छवि के अनुरूप कार्य करते हुये पुलिस की गाड़ी का भी चालान कर दिया। “तूफ़ान” ने गाड़ी पर लगी काली फ़िल्म भी उतरवा दी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कुछ दिन पहले साहिबाबाद से स्थानांतरित होकर सीओ फर्स्ट बनकर सिटी में आये डॉ राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार शाम थाना विजयनगर पुलिस डीपीएस के पास सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ब्लैक फ़िल्म लगी एक कार दिखाई दी। “तूफ़ान” ने आदेश देकर फौरन गाड़ी को रुकवाया। कार के शीशे पर पुलिस लिखा हुआ था।

कार सवार चालक से सीओ ने बात की तो उसने बताया कि गाड़ी उसके मेरठ निवासी परिचित की है तथा वह पुलिस में है। उसने परिचित से बात करानी चाही तो सीओ ने साफ़ मना कर दिया। इसके बाद गाड़ी के शीशो पर से फ़िल्म उतार कर गाड़ी का चालान कर दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क़ानून सबके लिए बराबर होता है। यदि क़ानून के रखवाले ही क़ानून का उल्लंघन करेंगे तो आमजन में ग़लत सन्देश जायेगा। सीओ द्वारा की गयी इस निष्पक्ष कार्यवाई की वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने तारीफ़ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here