बसपा के लोकसभा संसाद कुंवर दानिश अली ने लद्दाख के गलवान घाटी पर हुई भारत चीन की हिंसक झड़प पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- “गलवान घाटी में हमारे बहादुर अधिकारी और 2 सैनिकों की हत्या पर हैरान और दुखी हूँ। एलएसी पर हिंसक झड़प की और भी परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं, यहां तक कि सरकार ने विघटन की बात भी की है। सरकार की स्तिथि LAC पर साफ होना चाहिए और सीमाओं की रक्षा का काम तेजी से करना चाहिए”
आपको बता दें कि भारत और चीन लद्दाख बॉर्डर पर दोनो देशों की सेनाओं में हिंसक झड़प हुई जिसमे भरतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी.
दानिश अली ने नेपाल द्वारा बनाये गए नए नक़्शे पर भी ट्वीट किया उन्होंने लिखा-
“नेपाल, जो एक बार हमारा सबसे करीबी दोस्त था आज हमारे खिलाफ हो गया है। इसने सिर्फ भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों को शामिल किया हुआ एक नया नक्शा ही नही अपनाया बल्कि अब यह स्कूलों में मंदारिन(चीनी भाषा) भी सिखा रहा है। अब आप समझ रहे हैं कि उनकी अगली पीढ़ी किस जगह जाएगी। हमारी विदेश नीति कहां है?”
भारत के साथ सीमा विवाद के बाद नेपाल ने अपने देश का नया राजीतिक व प्रशासनिक नक्शा जारी किया है। नए नक्शे में भारतीय इलाके का कुल 395 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अवैध रूप से अपना बताया। जिसमे लिपुलेख कालापानी और लिंपियाधुरा शामिल है।