पिलखुवा (यूपी) : हत्या के आरोप से बरी कराने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ पिलखुवा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर की पबला रोड स्थित आवासीय कॉलोनी दिनेश नगर निवासी शीतल द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी बबली गुर्जर उसी कॉलोनी में किराना की दुकान करता था। पीड़िता ने बताया कि बबली गुर्जर अक्सर न्यायाधीश से अपने दोस्ताना संबंध बताया करता था।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इसी बीच महिला का भाई एक हत्या के एक मामले में आरोपी बन गया। पीड़िता ने आरोपी बबली गुर्जर से अपने भाई को बरी कराने के लिए बात की। जिस पर आरोपी द्वारा महिला को एक दंपती से मिलवाया गया। आरोप है कि बबली गुर्जर द्वारा उक्त दंपती को न्यायाधीश बताया गया और आरोपी ने महिला से उसके भाई को बरी कराने के लिए 16 लाख रुपये मांगे। जिस पर महिला ने आरोपी को कई बार में 16 लाख रुपये दे दिए।

दिसंबर 2020 में महिला के भाई को न्यायाधीश द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई। तब महिला को अपने साथ धोखाधड़ी का पता चला। महिला ने आरोपी से रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर महिला की तहरीर पर बबली गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी अपनी दुकान बंद करके फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here