सैय्यद इकराम
ग्राम डूहरी स्थित जूनियर हाई स्कूल में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास निधि से विद्यालय तथा उसके परिसर में कराए गए सौंदर्यीकरण सहित शौचालयों का निर्माण, बच्चों के बैठने के लिए डेस्क – बैंच रनिंग वॉटर सप्लाई कक्षा कक्षों में सेरेमिक टाइल्स, स्कूल परिसर में इंटर लॉकिंग टाइल्स, दीवारों का सौंदर्यीकरण सहित मध्याह्न भोजन से पूर्व बच्चों के सामूहिक रूप से हाथ धिने और साफ स्वच्छ पेयजल पीने के लिए ग्रुप हैंडवाशिंग प्लेटफॉर्म, बाल मैत्रिक दीवारें आदि सहित अन्य मूलभूत प्रसुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किए गए
विकास कार्यों का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री माननीय जनरल वीके सिंह जी के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़ उदय सिंह, उप जिलाधिकारी धौलाना विशाल यादव तहसीलदार धौलाना तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ अर्चना गुप्ता व प्रशासनिक अधिकारीगण और पुलिस अधिकारीगण सहित जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सामाजिक दूरी की गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित रखते हुए लोकार्पण का यह कार्यक्रम अत्यन्त ही साधारण रूप में संपन्न किया गया। याद रहे की शिक्षा विभाग की अगवाई में सौंदर्यीकरण से स्टूडेंट्स को शिक्षा की ओर आकृषित कर ने वला स्राहन्य कार्य है