नई दिल्ली : हाथरस पीड़िता की मौत के बाद से पूरे देश में उबाल है। इस मामले पर नूह में लोगों में काफी रोष है, इसके चलते लोगों ने पीड़िता के इंसाफ के लिए पैदल मार्च किया और गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठे। नूह विधायक व सीएलपी हरियाणा के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने भी इस पैदल मार्च व धरने में शिरकत की। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी राज में बेटियां कतई महफूज नहीं हैं, हाथरस कांड रूप को कपकपा देने वाला है। पीड़िता को पहले सुरक्षा नहीं मिलती है, फिर इलाज़ नहीं मिलता लेकिन शर्म कि बात है कि फिर उसे अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया जाता और जबरदस्ती जला दिया जाता है।

नूह विधायक आफताब अहमद ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथरस जाने पर  पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की करने, फिर गिरफ्तार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार तानाशाह जैसा काम कर रही है। क्या उस पीड़ित परिवार से मिलना गुनाह है जिसकी बेटी का गैंग रेप हुआ है, फिर मौत हुई फिर जबरदस्ती पुलिस व सरकार द्वारा शव जला दिया गया। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से बीजेपी सरकार डरी सहमी हुई है, इसीलिए गलत तरीके से बर्ताव किया गया है, सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि हाथरस घटना झकझोर देने वाली है, लेकिन बीजेपी सरकार का रवैया भी उतना ही शर्मनाक है। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है और न्याय के लिए लड़ेगी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here