Header advertisement

तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नीतियों व विचारधाराओं से प्रभावित होकर रविवार को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के मुखर्जी नगर वार्ड की सैकड़ों महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय ने पटका और टोपी पहनाकर सभी स्वागत किया। इस दौरान वार्ड इंचार्ज राकेश और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि महिलाएं आज के बदलते दौर में जिस तरह  पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है, यह समाज के लिए गर्व और सराहना की बात है।

आज राजनीति, टेक्नोलोजी, सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में जहां जहां महिलाओं ने हाथ आजमाया उन्हें कामयाबी ही मिली। अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां आज महिलाएं अपनी कामयाबी का परचम नहीं लहरा रही है।

उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं की भूमिका के समाज और देश की प्रगति संभव नहीं है, आम आदमी इससे भली भांति परिचित है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी महिलाओं को देश की प्रगति के लिए बढ़-चढ़ कर मौके दे रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *