नई दिल्ली : 1 दिसंबर को होने जा रहे हैदराबाद नगर निगम चुनाव में BJP ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, CM योगी, जेपी नड्डा, अमित शाह ने हैदराबाद पहुंचकर जोर-शोर से प्रचार किया, BJP के प्रचार अभियान को लेकर AIMIM प्रमुख ओवैसी ने तंज कसा है.

एक रैली में ओवैसी ने कहा, ‘यह हैदराबाद चुनाव की तरह नहीं लग रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि हम मोदी की जगह PM का चुनाव कर रहे हैं.’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

 उन्होंने कहा, ‘मैं कारवान में एक रैली में था और कहा कि यहां सभी को बुला लिया गया, एक बच्चे ने कहा कि उन्हें ट्रंप को भी बुला लेना चाहिए, वह सही था, केवल ट्रंप ही बचे हैं.’

 इससे पहले भी ओवैसी ने BJP पर निशाना साधा था और कहा था कि 1 दिसंबर को जनता डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेगी.

CM योगी ने रोड शो किए और देर शाम एक सभा को संबोधित किया, वहीं, जेपी नड्डा ने शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो किया था.

अभियान के दौरान CM ने कहा कि कुछ लोग उनसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर हो जाना चाहिए, इस पर उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं,’ इतना ही नहीं उन्होंने प्रयागराज का उदाहरण भी दिया.

CM ममता लगातार BJP को बाहरी लोगों की पार्टी बता रही हैं, ममता बगैर नाम लिए आरोप लगा रही हैं कि बाहरी लोग चुनाव के वक्त प्रदेश में आकर अशांति फैलाते हैं.

CM के चंद्रशोखर राव ने भी शनिवार को कहा कि कुछ विभाजक ताकतें शांति भंग करने के लिए शहर में घुसने की कोशिशें कर रही हैं.

एक सार्वजनिक मीटिंग में स्पष्ट रूप से BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ विभाजक ताकतें हैदराबाद में घुसने और तबाही मचाने की कोशिशें कर रही हैं, क्या हम उन्हें ऐसा करने देंगे, क्या हम हमारी शांति खोने जा रहे हैं.’

केसीआर ने कहा, ‘हैदराबाद के मेरे प्यारे भाई-बहनों तेलंगाना का CM होने के नाते में अपील कर रहा हूं कि आगे आएं और कृपया टीआरएस का समर्थन करें, जो कि एक प्रगतिशील सोच वाली पार्टी है,’ उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद को इन विभाजनकारी ताकतों से बचाएं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here