Header advertisement

किसान आंदोलन को पवित्र मानता हूं, आंदोलनजीवी इसे अपवित्र कर रहे : पीएम मोदी

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के बाज उठे मुद्दों का जवाब दिया, इससे पहले पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन में 15 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई है, रात के 12-12 बजे तक चर्चा हुई है, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं, महिला सांसदों का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आजादी के 75वें वर्ष पर दस्तक दे रहा है, आजादी का 75वां वर्ष हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है, समाज व्यवस्था में हम कहीं पर हों देश के किसी कोने में हों.

हम सब ने मिलकर के आजादी के इस पर्व से एक नई प्रेरणा प्राप्त करके 2047 जब देश आजादी के 100 साल पूरा कर रहे होंगे तो हमारा देश कहां हो इसके लिए संकल्प लेने का काम इस परिसर का है.

पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेज कहा करते थे कि भारत कई देशों का एक द्वीप है और कोई भी इसे एक नहीं कर सकता है, लेकिन आज 75 साल की यात्रा में हम विश्व के लिए एक आशा की किरण बनकर खड़े हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान भारत ने जिस प्रकार से अपने आप को संभाला और दुनिया को संभलने में मदद की वो एक प्रकार से टर्निंग प्वाइंट है, जिस भावनाओं को लेकर हम पले बढ़े हैं वो है सर्वेभन्तु निरामया, कोविड-19 रोना काल में भारत ने इसको करके दिखाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि पोस्ट कोविड-19 के बाद दुनिया में एक नया संबंधों का वातावरण आकार लेगा, ऐसी स्थिति में भारत एक कोने में कटकर नहीं रह सकता.

हमें एक मजबूत प्लेयर के रूप में उभरकर निकलना होगा, भारत को सशक्त होना होगा और इसका एकमात्र रास्ता है आत्मनिर्भर भारत.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *