नई दिल्ली: ईडी ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी, चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति और अन्य के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार की अदालत में सोमवार को पासवर्ड से संरक्षित ई-चार्जशीट दायर की गई, न्यायाधीश ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि अदालत जब सामान्य रूप से कामकाज करने लगे तो चार्जशीट को कागजी दस्तावेज के रूप में पेश किया जाए, आरोपपत्र में चिदंबरम पिता-पुत्र के अलावा कार्ति के चार्टर्ड अकाउंटेंट एस, एस, भास्कररमन और अन्य के नाम भी हैं, चिदंबरम को पिछले वर्ष 21 अगस्त को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था,


ईडी ने पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को उन्हें मनी लॉड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था, सुप्रीम कोर्ट ने छह दिन बाद 22 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में जमानत दे दी थी, ईडी के मामले में उन्हें पिछले वर्ष चार दिसम्बर को जमानत मिली थी, सीबीआई ने 15 मई 2017 को मामला दर्ज किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशों से 305 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित तौर पर अनियमितताएं बरती गई थीं, उस समय चिदंबरम वित्त मंत्री थे, इसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

आपको बता दें कि वित्त मंत्री रहते पी चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह पर विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया था, इस मामले में सीबीआई ने 15 मई, 2017 में एफआईआर दर्ज की थी, इसके बाद, ईडी ने 2017 में इस संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया था, इस मामले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी आरोपी हैं और सीबीआई ने उन्हें भी गिरफ्तार किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here