नई दिल्लीः बीते कुछ समय में देश में सांप्रदायिकता बहुत तेज़ी से बढ़ी है, टीवी पर होने वाली डिबेट्स और सोशल मीडिया पर की जानी वाली टिप्पणियों ने सांप्रदायिकता की गति को बहुत तेज़ रफ्तार दी है। हाल ही में पंडित अमित शुक्ल नाम के एक शख्स ने ऑनलाईन खाना डिलिवर करने वाली एप्लीकेशन ज़ोमेटो के डिलिवरी ब्वाय से खाना लेने से मना कर दिया था, क्योंकि डिलिवरी ब्वाय मुस्लिम था। लेकिन गुरूवार को न्यूज़ 24 पर जो हुआ वह भारत की सांझा संस्कृति को हिलाकर रख देने वाला था।
आंखें बंद कर लेने से "दिन के उजाले में 'अंधेरा' नहीं हो जाता"… https://t.co/RSYoJbFztw
— Saud Md. Khalid (@saud_smk) August 1, 2019
हुआ यूं कि न्यूज़ 24 पर शाम को होने वाली डिबेट में हिन्दू धर्म गुरू के तौर पर बुलाए गए पंडित अजय गौतम ने न्यूज़ एंकर सऊद मोहम्मद ख़ालिद का चेहरा न देख पाएं इसलिये पंडित अजय गौतम ने अपनी आंखो पर हाथ रख लिए, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो न्यूज़ 24 के ही एंकर मानक गुप्ता ने पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि न्यूज़ 24 के ऐंकर को देख कर पंडित अजय गौतम ने ढक लीं आँखें…क्योंकि उस ऐंकर का नाम है सउद मोहम्मद ख़ालिद।
ये नए समय का नया रिवाज़ है..कुछ ऐसा करिये कि दुनिया आपकी तरफ देखे…हमें गर्व है कि देश के किसी भी न्यूज़ संस्थान में जाति धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता.. सऊद सावन की आस्था के शो करते हैं तो वंदना ईद पर खास कार्यक्रम भी करती हैं..इस खूबसूरती को ज़िंदा रखिये जनाब…@manakgupta https://t.co/kHz7E0g4Mf
— Deep Upadhyay (@Deep_News24) August 1, 2019
वहीं न्यूज़ 24 के ही एक और पत्रकार ने एंकर सऊद ख़ालिद की तारीफें करते हुए कहा कि ये नए समय का नया रिवाज़ है. कुछ ऐसा करिये कि दुनिया आपकी तरफ देखे. हमें गर्व है कि देश के किसी भी न्यूज़ संस्थान में जाति धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता. सऊद सावन की आस्था के शो करते हैं तो वंदना ईद पर खास कार्यक्रम भी करती हैं. इस खूबसूरती को ज़िंदा रखिये जनाब.
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने पूरे भारत को दो धर्मों में बांट दिया । क्या ऐसे आप नये भारत की नींव रखना चाहते हैं । अगर ऐसा है तो फिर यह देश विनाश की ओर बढ़ रहा है न कि विकास की ओर । ऐसी हवा नई पीढ़ी के लिए जहर के समान है ।
— Atul parihar (@Atulparihar18) August 1, 2019
इस घटना को लेकर एंकर सऊद मोहम्मद ख़ालिद ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आंखें बंद कर लेने से “दिन के उजाले में ‘अंधेरा’ नहीं हो जाता”… वहीं अतुल पारिहार नाम के एक यूज़र ने पीएम मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने पूरे भारत को दो धर्मों में बांट दिया। क्या ऐसे आप नये भारत की नींव रखना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो फिर यह देश विनाश की ओर बढ़ रहा है न कि विकास की ओर। ऐसी हवा नई पीढ़ी के लिए जहर के समान है।
No Comments: