जामिया ने क्लाइमेट एक्शन गोल्स पर सहयोग के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का किया स्वागत

नई दिल्ली। यूएसए के विभिन्न अल्पसंख्यक/सामुदायिक कॉलेजों के चौदह (14) प्रोफेसरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 4 जनवरी, 2022 को प्रो. नजमा अख्तर, कुलपति, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में डीन, भूविज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, नृविज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन, सामाजिक कार्य, पर्यावरण शिक्षा, धार्मिक अध्ययन, सस्टेनेबल स्टडी और प्राकृतिक विज्ञान के विशेषज्ञ शामिल थे। विश्वविद्यालय में प्रतिनिधिमंडल की विज़िट को अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन स्टडीज (एआईआईएस), गुड़गांव द्वारा प्रायोजित किया गया था, जिसके साथ जामिया की विभिन्न क्षेत्रों में फैकल्टी एफिलेशन के लिए एक लंबी साझेदारी है।
प्रतिनिधिमंडल ने पर्यावरण अध्ययन विभाग, एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (एजेकेएमसीआरसी) और आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), जेएमआई के प्रमुख और फैकल्टी के साथ भी बातचीत की, ताकि उनके कामकाज और उनके द्वारा संचालित किए जाने वाले कोर्सेस को समझा जा सके।
औपचारिक रूप से प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के बाद जामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने अपने संबोधन में न केवल जामिया की शुरुआत, इसके महान इतिहास और वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से बताया बल्कि जामिया और विदेशी संस्थानों के बीच सहयोग की गुंजाइश पर भी जोर दिया। उन्होंने अल्पसंख्यकों, महिलाओं और समाज के सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के संबंध में समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के अलावा शहरी स्थिरता और लचीलापन के संबंध में क्लाइमेट एक्शन गोल्स के लिए जामिया के एक परिवर्तनकारी संस्थान के रूप में उभरने के बारे में बात की। कुलपति ने आज के पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करने के लिए क्लाइमेट एक्शन गोल्स की दिशा में विश्वविद्यालयों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का आह्वान किया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here