नई दिल्ली : अभिनेत्री कंगना के इस बयान पर कि उन्हें मुंबई पुलिस से मूवी माफ़िया से भी ज़्यादा डर लगता है, महाराष्ट्र में घमासान छिड़ गया है, ठाकरे सरकार बनाम कंगना रनौत की इस जंग में शुक्रवार को तब आग में घी पड़ गया जब इस लड़ाई में संजय राउत के अलावा गृह मंत्री अनिल देशमुख भी कूद पड़े, इसके अलावा दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने खुलकर कंगना के हक़ में ताल ठोकी.

कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर रहा, ‘मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई न आने के लिए धमका रहे हैं, इसलिए अब मैंने फ़ैसला किया है कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी,’ कंगना ने लिखा है कि जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगी तो वह उस टाइम को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी, कंगना ने एक तरह से राउत को चेतावनी देते हुए लिखा कि किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले, इससे पहले भी कंगना के मुंबई पुलिस को लेकर दिए गए बयान पर संजय राउत ने पलटवार किया था और ‘सामना’ में लिखा था, ‘हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे मुंबई न आएं, यह और कुछ नहीं बल्कि मुंबई पुलिस की बेइज्जती है, गृह मंत्रालय को इस पर एक्शन लेना चाहिए.’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बहरहाल, कंगना के ‘हिम्मत है तो रोक ले’ वाले ट्वीट पर ठाकरे सरकार की ओर से रिएक्शन आना स्वाभाविक ही था और आया भी, अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा- ‘मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है, कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं, एक आईपीएस अफ़सर तो कंगना के बयान को लेकर अदालत भी गए हैं,’ उन्होंने कहा कि कंगना को महाराष्ट्र और मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है, देशमुख के बयान के बाद संजय राउत की एक बार फिर इस विवाद में एंट्री हुई और उन्होंने मराठी में ट्वीट कर कहा कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की है, राउत ने कंगना पर हमलावर होते हुए कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को श्रद्धांजलि दिए बिना नहीं रहेगी.

अब पलटवार करने की बारी कंगना की थी और उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है, और मैं डंके की चोट पे कहती हूं, हां मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?’ कंगना ने एक और ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो कि इन्होंने महाराष्ट्र के लिए किया क्या है? इस बीच ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें शिवसेना से जुड़ी महिलाओं ने कंगना के पोस्टर पर जूते-चप्पल मारकर प्रदर्शन करते हुए साफ किया है कि यह लड़ाई अब पूरी तरह कंगना बनाम महाराष्ट्र सरकार हो चुकी है.

संजय के ‘कंगना मुंबई न आएं’ वाले बयान पर फ़िल्म अभिनेत्री ने गुरूवार को तीख़ी टिप्पणी कर कहा था, ‘मुंबई की गलियों में आज़ादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकी दी जा रही है, मुंबई पीओके की तरह क्यों लग रही है,’ प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कंगना के समर्थन में ट्वीट कर कहा था, किसी के पिता की जागीर है मुम्बई? उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे से पूछा था कि महाराष्ट्र में ये क्या हो रहा है,

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग माफ़िया का कनेक्शन सामने आने की ख़बरों के बाद कंगना ने एक ट्वीट कर हंगामा खड़ा कर दिया था, कंगना ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि फ़िल्म अभिनेता रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशिक को ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल देने चाहिए, उन्होंने कहा था, ‘इस तरह की अफ़वाहें हैं कि ये लोग कोकीन के आदी हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफ़वाहों को ग़लत साबित कर दें,’ कंगना के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई थी,

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here