Header advertisement

तीनों काले कानूनों के खिलाफ आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल हरियाणा में करेंगे महापंचायत

नई दिल्ली : तीनों काले कृषि कानून के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा में किसानों के समर्थन में महापंचायत करेंगे। यह महापंचायत आगामी 4 अप्रैल को जींद के हुडा मैदान में आयोजित की जाएगी।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल किसानों के पक्ष में कृषि कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मेरठ में महापंचायत कर चुके हैं।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए काले कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। 

किसान लगातार चार महीनों से अधिक समय से टिकरी, सिंघु, गाजीपुर और अन्य बाॅर्डरों पर अपनीं मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। यहीं नहीं, किसान अपनी इस लडाई में 2 डिग्री की सर्द रातों में भी सडकों पर बने रहे। अब तक सैकडों निर्दोष किसान इस आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति तक दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी तीनों कानूनों को किसानों से बिना सलाह किए संसद में लाई, उसके बाद असवैंधानिक तरीके से उन्हें पास भी कर दिया। इसका विरोध करने पर सरकार किसानों पर लाठी डंडों की बरसात करती है। यहीं नहीं, सरकार अब तक सैकडों किसानों पर झुठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।

सह प्रभारी हरियाणा डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संसद से सड़क तक किसानों की आवाज उठाती आ रही है। पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता पहले दिन से ही बाॅर्डर पर बैठे किसानों की सेवा में लगा हुआ है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि किसानों की इस आवाज को बुंलद करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में महापंचायत कर रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *